कानपुर के लिए बसें मंगलवार से कैसरबाग के बजाय चारबाग से चलेंगी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 22 Second

(संतोष उपाध्याय)
लखनऊ। कानपुर के लिए बसें मंगलवार से कैसरबाग के बजाय चारबाग से चलेंगी। इसी तरह चारबाग से हैदरगढ़ के लिए जाने वाली बसों को कैसरबाग से चलाया जाएगा। दोनों रूटों पर करीब सात हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं। चारबाग व कैसर बाग में जाम से राहत दिलाने के लिए रोडवेज की ओर से की गई प्लानिंग के तहत ये निर्देश दिए गए हैं। कैसरबाग और चारबाग से कानपुर व हैदरगढ़ के लिए 24 बसें चलती हैं। कैसरबाग से कानपुर की बसों को नेशनल कालेज, भैंसाकुंड, 1090 चैराहा होते हुए कैंट के रास्ते कानपुर रोड पर पहुंचना होता है। उधर, चार बाग से हैदरगढ़ जाने वाली बसों को कैंट या हजरतगंज के रास्ते गोमती नगर, पालीटेक्निक होते हुए जाना पड़ता था। नई व्यवस्था के तहत ये बसें कैसरबाग से भैंसाकुंड के रास्ते गोमतीनगर होते हुए बाराबंकी व हैदरगढ़ जाएंगी। कानपुर की बसों को चारबाग से सीधे आलम बाग होते हुए भेजा जाएगा। इन बदलावों से करीब दस किमी की दूरी कम होगी, जिससे रोडवेज के हर महीने लाखों रुपये बचेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रति किमी एसी बस का खर्च 40 व सामान्य का 35.50 रुपये होता है। इसके अलावा जाम की वजह से इस रूट को कवर करने में लगने वाला डेढ़ घंटे का समय भी बचेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि इन बदलावों से बस संचालन से समय में सुधार होगा और यात्री कम से कम डेढ़ घंटे पहले गंतव्य पर पहुंचेंगे। साथ ही जाम में फंसने से अतिरिक्त ईंधन के खर्च पर भी लगाम लगेगी। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।

Next Post

अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बुजुर्ग समेत आठ लोग घायल

(मनोज […]
👉