अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बुजुर्ग समेत आठ लोग घायल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 3 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक बुजुर्ग समेत कुल आठ लोग घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है जानकारी के अनुसार पहली घटना ऊंचाहार खरौली मार्ग पर जमुनियाहार गांव के पास की है, जहां सोमवार की शाम दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार सदाशिव 61 वर्ष निवासी कन्दरांवा घायल हो गये, जिन्हें राहगीरों की मदद से सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दूसरी घटना कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर गुलरिहा गांव के पास की है, जहां सोमवार की शाम अनियंत्रित बाइक ने सड़क पार कर रहे किशोर को टक्कर मार दी, घटना में अमरेश 13 वर्ष निवासी गुलरिहा व बाइक सवार विशाल 17 वर्ष व रोशन 17 वर्ष निवासी माफी थाना गदागंज घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया।
तीसरी घटना सूची खरौली मार्ग पर किशुनदासपुर गांव के पास की है, जहां सोमवार की देर शाम जाइलो कार की टक्कर से बाइक सवार दूधनाथ 30 वर्ष व बुद्धिलाल 35 वर्ष निवासी पूरे रामदीन मजरे कमोली घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी भिजवाया।
चैथी घटना ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बीकरगढ़ तिराहे के पास की है, जहां सोमवार की शाम दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार चंद्रेश 30 वर्ष निवासी कटहनी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ व शंकर 24 वर्ष निवासी नूरुद्दीनपुर थाना सलोन घायल हो गये, जिन्हें राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल 8 लोग सीएचसी आये थे, जिसमें गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्प ताल रेफर किया गया है।

Next Post

समग्र शिक्षा के तहत विद्यालय स्तर पर “विज्ञान प्रदर्शनी“ का आयोजन किया जायेगा -डी0आई0ओ0एस0

लखनऊ। […]
👉