पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी हैं। जिस मई के महीने में आफताब अमीन पूनेवाला श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर रहा था वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पांडव नगर में एक बेटा और मां मिलकर अपने पिता के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर रहे थे। श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही पांडव नगर में भी मां-बेटे ने मिलकर अपने ही घर के सदस्य जो रिश्ते में आरोपियों का पिता- और पति था, उसकी हत्या कर दी। पुलिस लंबे समय से केस की जांच कर रही थी।
जानकारी के अनुसार यह सामने आया है कि परिवार अंजन दास की नशे की लत से काफी परेशान था। इसलिए एक दिन परिवार ने इस किस्से को हमेशा के लिए ही खत्म करने की सोची और अंजन दास को नशे की गोली खिलाकर उसे मार डाला और फिर पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने मिलकर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए और अलग अलग जगहों पर फेंकना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की खबर से दिल्ली दहल गई थी। अब ये नई घटना भी दहलाने वाली है।