(प्रदीप यादव) बहराइच। ’थाना पयागपुर क्षेत्र में पेड़ो कि कटान चर्म सीमा पर है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेड़ की संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर वन दरोगा योगेंद्र यादव के द्वारा ही लापरवाही देखने को मिल रही हैं दरअसल आपको बता दें कि पयागपुर में ठेकेदारों को किसी भी अधिकारी का खौफ नहीं है और साफ तोर पर तस्वीरों में देख सकते है किस तरह लकड़ियों कि अन्धा धुन्ध कटाई कि जा रही है यह पूरा मामला ग्राम सभा सत पेडिया का जहां पर सलमान ठेकेदार निवासी रसूलपुर के द्वारा दो नीम एक गूलर के हरे भरे पेड़ पर आरा चलाने का मामला सामने आया है लेकिन सवाल यह उठता है कि जिस तरह पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार हर संभव कदम उठा रही है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कि जा रही है अब देखना यह होगा कि मामला सामने आने के बाद प्रशासन किस तरह हरकत में आता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।
योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
Read Time1 Minute, 31 Second