सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु तेग बहादुर को किया गया याद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 28 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊंचाहार में सिक्खों के नवम गुरु गुरु तेग बहादुर को उनके बलिदान के लिए याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र ध्रुव कुमार सिंह एवं राजन मिश्र ने गुरु तेग बहादुर के जीवन परिचय एवं उनके कर्तव्य पर प्रकाश डाला। विषय प्रवर्तन करते हुए विजय बहादुर सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर केवल सिख समाज के लिए नहीं संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श महापुरुष हैं जो जीवन भर दूसरों की रक्षा के लिए तथा न्याय दिलाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है गुरु तेग बहादुर अपनी समस्त कौम के साथ कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ते रहे, औरंगजेब ने इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उनको बहुत प्रताड़ित किया किंतु उन्होंने शहादत स्वीकार की, पर धर्म परिवर्तन नहीं किया।

Next Post

वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर बच्चों को भेंट की कापियां

(मनोज […]
👉