(राजेश कुमार) लखनऊ। प्रतियोगिता में ब्लाक गोसाईगंज की टीम 192 अंक प्राप्त कर ओवरआल चैंपियन, मोहनलालगंज द्वितीय तथा बख्शी का तालाब तृतीय स्थान पर रही। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग काकोरी के वंश बालिका वर्ग में मल्लाहन खेड़ा बी के टी की स्वाति ओवरआल चैंपियनशिप बनी।
जूनियर स्तर पर बालक वर्ग गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सिठौली के राज कश्यप जबकि बालिका वर्ग पूर्व माध्यमिक बीबीपुर की प्रांशी ओवरआल चैंपियन बनी।
प्राथमिक विद्यालय मिश्रपुर बीकेटी बच्चियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्व मा. वि. सिसेंडी के बच्चों ने योगा प्रस्तुत किया। जिला बेसिक शिक्षा धिकारी अरूण कुमार ने सभी विजेताओं को ट्राफी और शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत और उत्साहवर्धन किया।
प्राथमिक विद्यालय मल्लहा के बच्चों ने शानदार व्यायाम प्रदर्शन किया। लम्बी कूद बालक वर्ग में गोसाईगंज के अंकुर जबकि बालिका वर्ग में बीकेटी की मोहिनी विजेता रही।
प्रतियोगिता आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह द्वारा जिला व्यायाम शिक्षिका रीमा वर्मा व धीरज त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सफल आयोजन के लिए सभी व्यायाम शिक्षकों का खेलन देखने का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
परिषदीय विद्यालयों की चैक स्टेडियम में चल रही में प्रतियोगिता का समापन
Read Time2 Minute, 5 Second