(गुणेेशराय) श्रावस्ती, 23 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2023 के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 289-भिनगा तथा 290-श्रावस्ती के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की बूथवार फार्म-6, 7, 8 व 6बी के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन बूथों पर फार्म-6, 7, 8 व 6बी के प्राप्ति की सूचना शून्य प्रदर्शित हो रही है, उन बूथों पर तत्काल समुचित फार्म के एकत्रीकरण की कार्यवाही तत्काल की जाए। उन्होने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक बी0एल0ओ0 द्वारा समुचित फार्म पात्र व्यक्तियों से भराकर मतदाता सूची में ई0पी0 रेशियों, जेण्डर रेशियो तथा एज कोहार्ट माननीय निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप अद्यावधिक कर लिये जाएं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, उपजिलाधिकारी आर0पी0 चैधरी, उपजिलाधिकारी आशुतोष, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल सहित विकास अधिकारीगण, शिक्षा अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलानिवार्चन अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष पुनरीक्षण अभियान सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
Read Time2 Minute, 21 Second