(सौरभ कुमार) 22 नवम्बर। हसेरन, कन्नौज। कन्नौज जिले की ठठिया थाना पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 14 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई की है। नए थानाध्यक्ष ने चार्ज संभालते ही अपराधियों पर लगाम लगानी शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शुरू की गई कार्रवाई से अपराधी किस्म के लोगों में खलबली मच गई है।
चार दिन पहले ही उपनिरीक्षक कमल भाटी ने ठठिया थाने का चार्ज लिया था। कार्यभार ग्रहण करते हुए उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने क्षेत्र के शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें से 8 लोगों पर आईपीसी की धारा 3/5 गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, 6 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इन लागों पर की गई गुंडाएक्ट की कार्रवाई-
कमरुल खां पुत्र जंगेश खां, उस्मान खां पुत्र जाहिद खां, आसिफ खां पुत्र जाहिद खां, हफीज खां पुत्र जाहिद खां, आलीशान पुत्र उस्मान खां, सोनू उर्फ फकरुल पुत्र समसुल खां, रब्बानी पुत्र जाहिद खां निवासीगण ग्राम मलगई, आदित्य यादव पुत्र बदन सिंह निवासी खसुअनपुर्वा शामिल है।
इन लोगों पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई-
जसबन्त सिंह पुत्र विशम्भर सिंह, उपेन्द्र पुत्र रामरतन, जितेन्द्र पुत्र विशम्भर, प्रवीन पुत्र विशम्भर, रोहित पुत्र अमर सिंह, अजीत पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण बलनापुर थाना ठठिया शामिल हैं। ठठिया थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, वह सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके खिलाफ कोई भी गवाही देने का साहस नहीं करता है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
14 आरोपियों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई , 4 दिन पहले एसओ ने संभाला था ठठिया थाने का चार्ज
Read Time2 Minute, 45 Second