जेएमएम की टीम ने जाना राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का हाल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 26 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली, राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिये राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जाइन्ट मानिटरिंग मिशन की टीम चार दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को जनपद पहुंची।
टीम ने भ्रमण के दौरान सबसे पहले जिला मलेरिया अधिकारी(डीएमओ) कार्यालय जाकर जिला मलेरिया अधिकारी डा. भीखुल्लाह से मिली। इस दौरान उन्होंने सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) के रिकार्ड देखे। उन्होंने डीएमओ और अन्य कर्मचारियों से जनपद में चल रहे फाइलेरिया कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने फाइलेरिया क्लिनिक का भ्रमण कर फाइलेरिया की जांच की व्यवस्था पर चर्चा की। यहाँ पर भी उन्होंने फाइलेरिया कर्मचारियों एवं फाइलेरिया रोगियों से बात की।
अपने भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल में टीम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. महेंद्र मौर्या, सर्जन डा. जे.के. लाल, डा. प्रदीप अग्रवाल, पैथोलाजिस्ट डा. श्वेता, फिजिशियन डा. श्रीकृष्णा से भेंट की और फाईलेरिया रोगियों के इलाज संबंधी जानकारी ली। साथ ही टीम ने कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए सुझाव भी लिए।
भ्रमण के दौरान जेएमएम की टीम में डा. चंद्रकान्त रेवांकर, डा. देवेन्द्र तोमर, डा. अमोल पाटिल और डा. बिकास सिन्हा सम्मिलित रहे। इसके अलावा सहयोगी संस्था, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ और सेन्टर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Post

नियम कानून का धत्ता-बता चल रहे जगदीश गाँधी के सीएमएस स्कूल के प्रोग्राम में भाग न लें जन-प्रतिनिधि -इं. संजय शर्मा

(इं. […]
👉