किसान द्वारा मंगाई गई डीएपी खाद नकली निकलने से क्षेत्र में हड़कंप

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 9 Second

(राजन शर्मा) बछरावां रायबरेली। डीएपी खाद के संकट से जूझ रहे किसानों को मिल रही है मिलावटी नकली डीएपी खाद। बाजार में कुछ मुनाफाखोर डीएपी की कमी का लाभ उठाते हुए नकली खाद की सप्लाई भी कर रहे हैं। ताजा मामला क्षेत्र के नीमटीकर गांव का है जहां खेतों में डालने के लिए किसानों ने जो डीएपी खाद मंगवाई थी वह प्रथम दृष्टया नकली दिखाई दे रही है। किसानों को शंका होने पर अधिकारियों को सूचना दी है।
सूचना पाकर आनन फानन मौके पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश ने इसका नमूना भरवा कर जांच के लिए भेज दिया है। जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक खाद देखने पर संदिग्ध प्रतीत हो रही है। नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। वही किसान का कहना है कि हम जिससे खेत में डालने के लिए दवा लेते थे उसी के द्वारा खाद मंगवाई है पहले दो बोरी बाद में 5 बोरी खाद असली है या नकली है हमको क्या पता। क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि डीएपी खाद की भारी किल्लत के कारण क्षेत्र में मिलावटखोरों का धंधा जोर शोर से चल रहा है और किसान खेत बोने के चक्कर में दिगभ्रमित होकर असली खाद के बजाय नकली खाद लेने को विवश है अब देखना होगा कि जिला प्रशासन मिलावटखोरों को पकड़कर उन पर कार्यवाही करती है या क्षेत्र का किसान नकली खाद लेने के लिए विवश होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Next Post

हाईवे पर डंपर व रोडवेज बस की भिड़ंत बाल-बाल बचे यात्री

(मनोज […]
👉