Read Time1 Minute, 10 Second
(बीके सिंह) सीतापुर। शहर के भाजपा जिला कार्यालय पर शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष बैठक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा की गई। इस बैठक में सीतापुर नगर निकाय चुनाव के प्रभारी रमापति शास्त्री बैठक मे मौजूद रहे। बैठक मे भाजपा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने नगर निकाय चुनाव प्रभारी से चुनाव में शहर नगर पालिका में टिकट वितरण को लेकर आग्रह किया है कि इस नगर सीट पर भाजपा का मूल कार्यकता ही चुनाव लड़े। आकाश अग्रवाल ने प्रभारी को आश्वासन देते हुए कहा की अगर इस सीट पर पार्टी का मूल कार्यकर्ता प्रत्याशी बनाया जाएगा तो यह नगर सीट भाजपा की झोली मं डाल देंगे। वही बैठक में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनायी गई।