(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान को चलाये जाने का उद्देश्य केवल स्तनपान को बढ़ावा देना है। मई और जून के माह में गर्मी के कारण लोग बच्चे को स्तनपान के साथ पानी भी पिलाते हैं कि उसे प्यास लग रही होगी लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। माँ के दूध में पानी पर्याप्त मात्रा में होता ह। इसलिए बच्चे को ऊपर से पानी देने की जरूरत नहीं होती है। ऊपर से पानी देने से बच्चे को डायरिया या पानी के कारण होने वाली बीमारी हो सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यदि पानी साफ नहीं है या जिस बर्तन से पानी पिलाया जा रहा है, वह साफ नहीं है तो बच्चे को डायरिया हो सकता है और बच्चा कमजोर हो सकता है।
समुदाय में केवल स्तनपान व्यवहार सुनिश्चित करने के लिये जनपद और ब्लाक स्तर पर विभिन्न विभागों और सहयोगी संस्थाओं की मदद से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है और आने वाले दिनों में भी किया जाएगा। प्रथम पंक्ति कार्य कर्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण, सामुदायिक बैठक, लाभार्थी बैठक, दीवार लेखन के माध्यम से केवल स्तनपान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस. अस्थाना बताते हैं कि माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत समान होता है। शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक है कि जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान आरंभ करा दिया जाए और छह माह की आयु तक के बच्चों को केवल स्तन पान कराया जाए।
माँ के दूध में पर्याप्त पानी के साथ विटामिन और पौष्टिक तत्व होते हैं जो कि बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम होते हैं।
30 जून तक चलेगा “पानी नहीं, केवल स्तनपान” अभियान
Read Time2 Minute, 32 Second