(अनिल सोलंकी) आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के जी निर्देश पर एटा शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में डेंगू सहित कई संक्रमण बीमारियों को लेकर एटा जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर श्री उमेश कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुए एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा डेंगू सहित कई संक्रमण बीमारिया व्यापक पैमाने पर फैली हुई है उत्तर प्रदेश सरकार के उदासीनता के चलते आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उचित तरीके से नहीं मिल पा रहा है। आप के माध्यम से हम मांग करते हैं अस्पताल में फ्री जांच एवं इलाज किया जाए। अस्पतालों मे डेंगू जांच किट व्यवस्था की जाए अस्पताल में ब्लड एवं प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जाए अस्पतालों में पर्याप्त बेड़ों की व्यवस्था कराई जाए।
पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा पूरे एटा जनपद में संबंधित विभाग को निर्देशित कर समूचित व्यवस्था कराई जाए ताकि जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के संगठन के उपाध्यक्ष भोला गुप्ता, मुकेश बघेल एडवोकेट, विकास गौतम, प्रमोद कुमार बंटी, आबिद अली, युवा नेता बृजकिशोर, रामानंद सागर, ऋषि कुमार बघेल, आदित्य प्रताप सिंह, अनंत प्रताप सिंह, सचिन गुप्ता, अनवर भाई आदि लोग उपस्थित थे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डेंगू सहित कई संक्रमण बीमारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा को दिया ज्ञापन
Read Time2 Minute, 22 Second