(बीके सिंह) सीतापुर। भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस जनपद सीतापुर में धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के आयोजन पर जिलाधिकारी अनुज सिंह को स्काउट मास्टर शिवम मौर्य ने स्थापना दिवस का झंडा लगाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार को जिला स्काउट मास्टर मंगली प्रसाद ने झंडा लगाया राजकीय इंटर कालेज सीतापुर में जिला मुख्य आयुक्त अनूप कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिला आयुक्त स्काउट कमलेश वर्मा, जिला आयुक्त गाइड मंजू सिंह, जिला सचिव ऋषि कुमार मिश्र, जिला संगठन आयुक्त अवनीश कुमार, जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार पूर्व जिला सचिव, चंद्र प्रकाश मिश्रा प्रधानाचार्य, कृष्ण कुमार वर्मा सहित स्काउट मास्टर बालक राम वर्मा, सुशील कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, मनोज यादव, कुलदीप कुमार, गाइड कैप्टन शशिबाला, शालिनी शुक्ला सहित जनपद के अनेक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया। जहां भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस के विषय में विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया गया। जिला मुख्य आयुक्त ने जनपद में सभी से स्काउटिंग के प्रति समर्पित होकर प्रशिक्षण प्रदान करने जनपद की रैली को सफल बनाने का आह्वान किया और पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हुए स्काउट कक्ष की व्यवस्था करने की घोषणा की जनपद में शीघ्र ही तृतीय सोपान के प्रशिक्षण पूर्ण करा लिए जाएंगे इसके साथ ही राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन तथा बेसिक कोर्स का शिविर लगाया जाएगा उल्लास पूर्ण माहौल में ताली बजाकर स्वागत किया गया।
धूमधाम से मनाया गया स्काउट गाइड स्थापना दिवस
Read Time2 Minute, 40 Second