हिमाचल प्रदेश में गरजे जेपी नड्डा, कहा- कांग्रेस ने हमेशा चुनाव को उलझाने और मतदाताओं को भटकाने का काम किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 16 Second
Nov 07, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस के शासन में भारत की पहचान दुनिया में नहीं थी, लेकिन पीएम मोदी ने भारत को दुनिया के नक्शे पर ला दिया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा चुनाव को उलझाने और मतदाताओं को भटकाने का काम किया। कांग्रेस के लोगों ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर देश पर राज किया, दुनिया में पहचान नहीं दिला पाए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 8 साल में ही भारत को दुनिया के नक्शे पर खड़ा कर दिया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल में शौचालय बना कर माताओं-बहनों को सम्मान दिया। उज्जवला योजना’ के माध्यम से महिलाओं की रसोई तक गैस सिलेंडर पहुंचाया। ‘नल से जल’ योजना के माध्यम से घर-घर में जल पहुंचाया।

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले हमारी माताएं-बहनें शौच के लिए खेतों में जाया करती थीं, आज हिमाचल के घर-घर में शौचालय बन गया है। मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल में 1 लाख 90 हजार शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया। महिलाओं को ताकत देकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया। पहले हिमाचल की महिलाएं सुबह उठकर जंगल जाती थीं, लकड़ियां काटकर लाती थीं, तब चूल्हा जलाती थीं। आज ‘उज्जवला योजना’ के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचाया है। इस तरह ‘डबल इंजन सरकार’ ने हिमाचल में महिलाओं का सशक्तिकरण किया है। कभी हमने कहा था कि हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क देंगे, आज ऊना में बल्क ड्रग पार्क बनने जा रहा है। जो फार्मा की दुनिया में हिमाचल प्रदेश को विश्व के नक्शे पर खड़ा कर देगा। मेडिकल डिवाइस पार्क, आईआईएम पहले सिर्फ हमलोग सुनते थे, आज हिमाचल में है।

जेपी नड्डा ने कहा कि जब-जब डबल इंजन, सिंगल इंजन होता है हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है। अटल जी ने लद्दाख जाने वाली रोड पर मनाली में सुरंग के लिए शिलान्यास 2002 में किया था। 2004 में सरकार चली गई हिमाचल लड़खड़ा गया, जब 2014 में केंद्र में मोदी जी की सरकार आई, तब अटल टनल का काम शुरू हुआ। हमने कभी नहीं कहा था कि बिलासपुर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देंगे, लेकिन हमने दिया। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हमने जनता को समर्पित कर दिया। अब आपको इलाज के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, बिलासपुर में ही इलाज हो जाएगा।

Next Post

आज के युवा ही राष्ट्र एवं समाज के भावी कर्णधार : अखिलेश

 Nov […]
👉