(प्रदीप यादव) बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव तथा उसकी मतदाता सूची के सम्बंध में व्यापक चर्चा कर रणनीति तय की गई तथा पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओ को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी गंभीरता एवं सतर्कता के साथ चुनाव लड़ने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं प्रभारी यासर शाह ने कहा कि निकाय चुनाव को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने बड़ी गंभीरता से लड़ने और जीत सुनिश्चित करने को कहा है, उन्होंने कहा कि पार्टी का हर एक नेता, कार्यकर्ता कोई कसर नही रखेगा, आपस मे सर्वसम्मति से तय कर प्रत्याशी लड़ाया जाए।
नि. जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि यह चुनाव भाजपा सरकार के काले कारनामे उजागर करेगा और सपा की बड़ी जीत होगी।
इस बैठक को विधायक कैसरगंज आनंद यादव, पूर्व विधायक रमेश गौतम, पूर्व विधायक के.के. ओझा, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका तेजे खां, कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, उपाध्यक्ष देवेश चन्द्र मिश्र आदि ने संबोधित किया तथा बैठक में उपाध्यक्ष नाशिर खान ‘नईम’, उपाध्यक्ष राजेश चैधरी, रामजी यादव, नंदेश्वर यादव, प्रमोद सिंह जादौन, महसी अध्यक्ष मो. आसिफ, अनिरुद्ध यादव, सुनील निषाद, इरशाद अली, राम गोपाल यादव सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।
स्थानीय निकाय निर्वाचन के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न
Read Time1 Minute, 59 Second