शासन के निर्देशानुसार दिनांक 1 नवंवर से 30 नवंवर 2022 तक यातायात माह मनाया जायेगा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 39 Second

(अनिल सोलंकी) एटा। एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा आज पुलिस कार्यालय एटा पर फीता काटकर यातायात माह का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल तथा एसएसपी उदय शंकर सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात नियमों से सम्बन्धित जान कारी दी गयी। अंत में ‘‘यातायात जागरुकता’’ रैली में सम्मिलित होमगार्ड, पीआर डी, स्काउट गाइड और स्कूली छात्रों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यातायात जागरूकता रैली पुलिस कार्यालय से प्रारंभ होकर, कृषि मार्केट से रोडवेज बस स्टैंड होते हुए माया पैलेस चैराहा से रश्मि लोक तिराहा से आगरा रोड होते हुए यादव नगर तिराहा से चैकी सिविल लाइन से आगरा चुंगी तिराहा से जेल रोड होते हुए पुलिस लाइन एटा पर आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान यातायात जागरुकता सम्बन्धी नारे लगाये गए। साथ ही लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। इस पूरे माह में जनसाधारण तथा स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। जनपद में जो भी व्यक्ति अथवा पुलिस कर्मचारी बिना हेलमेट धारण किये हुये पाये जाएंगे उनके विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
समस्त उपस्थित लोगों, पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों से अपील की गयी कि वे अपने वाहन पर सही नम्बर प्लेट लगायें, अपने वाहन से सम्बन्धित समस्त कागजात जो चैकिंग के दौरान जांच किये जाते हैं उनको अपने साथ रखें, शराब पीकर गाड़ी न चलायें, ओवर स्पीड से बचे तथा हेलमेट द्दारण कर ही मोटर साईकिल पर चलें ताकि दुर्घटना तथा अन्य कार्यवाही से बचा जा सकें।
उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात संगम लाल, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह, निरीक्षक अपराध कोतवाली नगर विष्णु कुमार, प्रभारी यातायात उ.नि. बचान सिंह शाक्य तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा। यातायात नियमों का पालन करें, जागरूक बनें, जागरूक करें। हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करें, नम्बर प्लेट पर सही अंकन, बाइक पर तीन सवारी नहीं, शराब पीकर वाहन न चलायें। ओवर स्पीड से वाहन न चलायें। वाहन के समस्त कागजात पूर्ण हों व साथ रखें। वाहन हमेशा अपनी साइड पर ही चलायें।

Next Post

13 अपराधियों के विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

पुष्कर […]
👉