(मो0 रिजवान /अशफी खान) जनपद प्रयागराज 10 अपैल। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक गंगापार महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सोरांव महोदय के द्वारा वांछित/वारन्टी अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अभियान का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना मऊआइमा के कुशल निर्देशन में उ0नि0 कुलदीप कुमार यादव मय हम राहियान ने अपने तेज तर्रार छवि के द्वारा थाना स्थानीय पर वर्ष 2017 मे बहुचर्चित ब्लाक प्रमुख शमी हत्याकाण्ड के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 138/17 धारा 302,201, 120बी, 212,34 भादसं0 के बांछित अभियुक्त इकबाल पुत्र मो0 यासीन नि0 कटरा मेदनीगंज थाना कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ हालपता फातमा नगर गौसिया मस्जिद के पास शांति नगर भिवंडी महाराष्ट्र उम्र 49 वर्ष को फातमा नगर गौसिया मस्जिद के पास थाना शांति नगर भिवंडी महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर के पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को चार चाँद लगा दिया।
बहुचर्चित सामी हत्या कांड में हत्या का वांछित 25000 रू0 का इनामिया अभियुक्त महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Read Time1 Minute, 40 Second