13 अपराधियों के विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time10 Minute, 57 Second
पुष्कर सिंह
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये अपराध करने में अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशों के क्रम में थाना इ0सु0पुर, मानपुर व मिश्रित पुलिस द्वारा  छेड़छाड़/ अवैध शराब निर्माण, विक्रय/पशु क्रूरता/गोवध जैसे अपराध में संलिप्त कुल 13 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। विवरण निम्नवत् है-थाना इ0सु0पुर- थाना इ0सु0पुर पुलिस द्वारा पशु क्रूरता जैसे अपराध में संलिप्त 04 अभियुक्तों 1.गाजी प्रसाद पुत्र जगमोहन 2.अशोक कुमार पुत्र गुरु उर्फ घुरु 3.गुरुचरन पुत्र रामदयाल 4.अनीस पुत्र श्रीपाल सर्व निवासीगण सिकटिहा थाना कोतवाली देहात सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। थाना इ0सु0पुर द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर मु0अ0सं0 419/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है, जिनके विरुद्ध  पशु क्रुरता/छेड़छाड़ जैसे अपराध में अभियोग पंजीकृत है। संलिप्त अभियुक्तगण की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही अलग से की जाएगी।पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 419/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना इ0सु0पुर जनपद सीतापुर।अभियुक्तों का नाम/पता-
1. गाजी प्रसाद पुत्र जगमोहन निवासी सिकटिहा थाना कोतवाली देहात सीतापुर
2. अशोक कुमार पुत्र गुरु उर्फ घुरु निवासी सिकटिहा थाना कोतवाली देहात सीतापुर
3. गुरुचरन पुत्र रामदयाल निवासी सिकटिहा थाना कोतवाली देहात सीतापुर
4. अनीस पुत्र श्रीपाल निवासी सिकटिहा थाना कोतवाली देहात सीतापुरअपराधिक इतिहास अभियुक्त गाजी उपरोक्तः-
1.मु0अ0स0 247/19 धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधि0 थाना इ0सु0पुर सीतापुर
2.मु0अ0स0 95/06 धारा 354 भादवि व 3(1) SC/ST ACT थाना कोतवाली नगर सीतापुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त अशोक, गुरचरन, अनीस उपरोक्तः-मु0अ0स0 247/19 धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधि0 थाना इ0सु0पुर सीतापुर
थाना मानपुर- थाना मानपुर पुलिस द्वारा शराब बनाने व बेचने जैसे गम्भीर अपराध में संलिप्त 02 अभियुक्तों 1-प्रमोद पासी पुत्र स्व0 सोनेलाल 2.सरोज पासी पुत्र स्व0 सोनेलाल निवासीगण पकरिया थाना मानपुर सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। थाना मानपुर द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर मु0अ0सं0 354/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है,जिनके विरुद्ध अवैध शराब बनाने व बेचने जैसे अपराधों में अभियोग पंजीकृत है। संलिप्त अभियुक्तगण की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही अलग से की जाएगी।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 354/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना मानपुर जनपद सीतापुर।अभियुक्तों का नाम/पता-
1. प्रमोद पासी पुत्र स्व0 सोनेलाल निवासी पकरिया थाना मानपुर सीतापुर
2. सरोज पासी पुत्र स्व0 सोनेलाल निवासी पकरिया थाना मानपुर सीतापुरअपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रमोद उपरोक्तः-मु0अ0सं0 323/21 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना मानपुर सीतापुर
2. मु0अ0स0 14/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मानपुर सीतापुर
3. मु0अ0स0 68/22 धारा 60  आबकारी अधि0 थाना मानपुर सीतापुरअपराधिक इतिहास अभियुक्त सरोज उपरोक्तः-मु0अ0सं0 323/21 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना मानपुर सीतापुर
2.मु0अ0स0 100/19 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मानपुर सीतापुरथाना मिश्रित- थाना मिश्रित पुलिस द्वारा गोवध जैसे गम्भीर अपराध में संलिप्त 07 अभियुक्तों 1-सलमान पुत्र अल्ली 2.इरफान पुत्र अल्ली निवासीगण मीरापुर टांडा मजरा आंट थाना मिश्रित सीतापुर 3.सुलेमान पुत्र रफुल्ला निवासी गोपामऊ हरदोई 4.हसीब पुत्र नजीर निवासी मो0 लालपीर गोपामऊ हरदोई 5.मुजीव पुत्र मजीद निवासी लालपीर गोपामऊ हरदोई 6.जुनैद उर्फ लाला पुत्र सलीम निवासी लालपीर गोपामऊ हरदोई 7.आमिर पुत्र रहमत निवासी बदरहिया थाना कोतवाली देहात सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। थाना मिश्रित द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर मु0अ0सं0 546/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है, जिनके विरुद्ध गोवध जैसे अपराधों में अभियोग पंजीकृत है।  संलिप्त अभियुक्तगण की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही अलग से की जाएगी।पंजीकृत अभियोग- – मु0अ0सं0 546/22 धारा धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना मिश्रित जनपद सीतापुर।अभियुक्तों का नाम/पता- सलमान पुत्र अल्ली निवासी  मीरापुर टांडा मजरा आंट थाना मिश्रित सीतापुर. इरफान पुत्र अल्ली निवासी  मीरापुर टांडा मजरा आंट थाना मिश्रित सीतापुर
3. सुलेमान पुत्र रफुल्ला निवासी लालपीर गोपामऊ, हरदोई
4. हसीब पुत्र नजीर निवासी मो0 लालपीर गोपामऊ, हरदोई
5. मुजीव पुत्र मजीद निवासी लालपीर गोपामऊ, हरदोई
6. जुनैद उर्फ लाला पुत्र सलीम निवासी लालपीर गोपामऊ हरदोई
7. आमिर पुत्र रहमत निवासी बदरहिया थाना कोतवाली देहात सीतापुरअपराधिक इतिहास अभियुक्त सलमान उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 413/15 धारा 295A भादवि व 5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना संदना सीतापुर
2. मु0अ0स0 152/16 धारा 5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना संदना सीतापुर
3. मु0अ0स0 380/16 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
4. मु0अ0स0 391/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
5. मु0अ0स0 13/18 धारा 295A भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त इरफान, हसीब उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 413/15 धारा 295A भादवि व 5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना संदना सीतापुर
2. मु0अ0स0 380/16 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
3. मु0अ0स0 391/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त सुलेमान, मुजीब, जुनैद  उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 413/15 धारा 295A भादवि व 5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना संदना सीतापुर
2. मु0अ0स0 380/16 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
3. मु0अ0स0 391/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
4. मु0अ0स0 13/18 धारा 295A भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त आमिर उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0 380/16 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
2. मु0अ0स0 391/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर
Next Post

ताजिकिस्तान IMMAF एशियन चैंपियनशिप में भारत की तरफ से खेल रही सीनियर कैटेगरी में प्रयागराज की खुशबू निषाद ने कांस्य पदक हासिल किया।

(मो0 […]
👉