पिरौना में साफ सफाई न होने से लगा गन्दगी का अम्बार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 21 Second

(अरविंद कुमार) उरई (जालौन) कोंच ब्लाक के ग्राम पिरौना में साफ-सफाई न होने से जगह-जगह फैली गंदगी से बीमारियां जन्म ले रही है अस्पतालों में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं वही पिरौना के मोहल्ला रमपुरा में सफाई न होने से सड़कों पर कीचड़ भरा हुआ है जिसके चलते लोग बचते बचाते निकल रहे हैं। पिरौना निवासी सन्नी यादव ने बताया कि यहां पर नालियों का पानी सड़कांे के ऊपर जमा हुआ है और सड़के दलदल बनी हुई है जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं और नालियां जाम है लेकिन सफाई नायक कभी साफ-सफाई करने नही आते। वही बताया कि यहां पर हमारे चाचा जी की समाद्दि बनी हुई है। समाधि के चारों ओर गन्दा पानी भरा हुआ है समाधि स्थल तक पहुंचने के लिए कीचड़ में से घुसकर जाना पड़ता है समाधि तक आने जाने के लिए कोई सड़क नहीं बनाई गई जिससे पूजा करने के लिए नहीं पहुच पाते। वही साफ-सफाई न होने से कई प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं।

Next Post

राष्ट्रीय सामाजिक संगठन कर्पूरी वादी एकता संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्ति किया गया

(आशीष […]
👉