(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कहते हैं जज्बा मजबूत हो तो कुछ भी कर पाना नामुमकिन नहीं है इस चरितार्थ को सच किया है ऊंचाहार की किसान की बेटी ने गौरतलब है कि हाल में ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संपन्न कराई गई परीक्षा में तहसील क्षेत्र के ग्राम पुराना थाना मजरे मनोहरगंज जगतपुर रायबरेली निवासी किसान स्वर्गीय जगदीश प्रसाद मौर्य की बेटी सुमन मौर्या ने 12 वीं रैंक हासिल की है जिनका चयन किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड 2 के पद पर हुआ है बताते चलें कि सुमन मौर्य ने शुरुआती पढ़ाई प्राइमरी पाठशाला जगतपुर में की इसके बाद कक्षा 6 से 8 तक जूनियर हाई स्कूल जगतपुर हाई स्कूल राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कालेज शंकरपुर जगतपुर इंटर मीडिएट भी वहीं से किया वर्ष 2015 में जी एन एम श्री केएम शास्त्री स्मारक नर्सिंग कालेज लखनऊ वर्ष 2018 पोस्ट बीएससी बेसिक भी वहीं से किया 2019 से लेकर अक्टूबर 22 तक जिला महिला चिकित्सालय पीली- भीत में संविदा पद पर स्टाफ नर्स के रूप में काम किया सुमन मौर्या की शादी वर्ष 2017 में ऊंचाहार के गन्नी का पुरवा निवासी सुधीर कुमार मौर्य के साथ हुई थी जोकि ग्राम विकास बैंक में सहायक फील्ड आफिसर के पद पर तैनात हैं सुमन मौर्या की इस सफलता पर लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं घर परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है लोग मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।
किसान की बेटी का स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड 2 के पद पर चयन
Read Time2 Minute, 19 Second