आठवीं संकुल स्तरीय डीएवी प्रतियोगिता की ओवरआल चैंपियन रही अनपरा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। डीएवी संकुल खेलों का अंतिम दिन एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एन टी पी सी ऊंचाहार के महाप्रबंधक श्री ए.के. समैयार रहे। विशिष्ट अतिथि के भूमिका डीएवी के अपर क्षेत्रीय श्री ए. के. सिंह जी रहे। जिसमें संकुल के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे जिसमें कुमारगंज डीएवी से श्रीमती पुष्पा कुमारी डीएवी बनारस से श्री विवेकानंद जी डीएवी रिहंद नगर से श्री राजकुमार जी राबर्ट्सगंज से श्री अंकुर भाटिया जी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले 1500 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मान्यता सिंह डीएवी खड़िया ने गोल्ड पदक जीता और 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ अनुज यादव डी ए वी कुमार गंज ने गोल्ड पदक जीता।
वहीं 200 मीटर में गोल्ड ध्रुव प्रकाश और श्वेता माथुर डीएवी खड़िया ने अपने नाम किया।
इस तरह डीएवी खड़िया ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया आई । 100मीटर रेस बालक वर्ग में खड़िया के अंकुश कुमार प्रथम, ऊंचाहार के समुन्नत सिंह द्वितीय, एवम् रिहंदनगर के श्री अभिषेक यादव तृतीय स्थान पर रहे।
100मीटर बालिका वर्ग में खड़िया की स्नेहा प्रथम, अनपरा की राशी द्वितीय एवम् राबर्ट्सगंज की शिप्रा तृतीय स्थान पर रही। आठवीं संकुल स्तरीय डीएवी प्रतियोगिता की ओवरआल चैंपियन डीएवी अनपरा रही। उपविजेता डी ए वी खड़िया रही। द्वितीय उपविजेता डीएवी एनटीपीसी ऊंचाहार रही, बेस्ट एथलीट चैंपियनशिप डीएवी खड़िया को गया और उपविजेता डीएवी राबर्ट्सगंज रहा बेस्ट एथलीट बालक का ध्रुव प्रकाश को मिला और बेस्ट एथलीट बालिका का पुरस्कार मान्यता सिंह को मिला।

Next Post

शिक्षण केंद्र और यूनिसेफ ने यातायात नियमों के प्रति बच्चों को किया जागरुक

(शकील […]
👉