(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सप्तम आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तर पर आयोजित की जाने वाली भाषण प्रतियोगिता दिन मंगलवार को आयोजन सभागार राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी औषधि निर्माण- शाला मोहान रोड राजाजी- पुरम लखनऊ में, निदेशक आयुर्वेद सेवाएं डा0 एस एन सिंह के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखनऊ डा0 सुनीता सिंह के निर्देशन में एवं लखनऊ मंडल के सभी जनपदों से आए, क्षेत्रिय आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी के सहयोग से मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ की उपस्थिति में, निर्णायक सदस्यों में, भाजपा प्रवक्ता माननीय राकेश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी न्यायिक श्री संतोष कुमार सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सी के पांडे द्वारा विभिन्न जनपदों से आए चयनित छात्र-छात्राओं का भाषण प्रतियोगिता विषय ‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’ द्वारा मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार हर्ष मिश्रा कक्षा 12 जनपद लखनऊ, द्वितीय पुरस्कार आयुष कटियार कक्षा 11 जनपद हरदोई, तृतीय पुरस्कार कशिश जायसवाल कक्षा 10 जनपद रायबरेली और दो सांत्वना पुरस्कार विकास सिंह कक्षा 12 एवं ज्योति यादव कक्षा 11 जनपद उन्नाव ने क्रमवार सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। इस कार्यक्रम के प्रभारी डा0 राकेश ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने में, मेघदूत फार्मेसी, बीइंग आरोग्यं फार्मेसी के द्वारा जलपान और छात्रों को उपहार उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवम् यूनानी चिकित्सकों द्वारा, एवं 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय कल्ली पश्चिम की डा. चारु गाबा ने सबके साथ मिलकर, स्वास्थ्य परीक्षण किया, और 180 रोगियों को निःशुल्क औषधि वितरित कराने के साथ-साथ, योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगिक क्रियाएं करवाई गई। कार्यक्रम को संचालित करने में डाक्टर विमलेश त्रिशुलिया, डा0 राजेश कुमार एवं अधीक्षक फार्मेसी डाक्टर बृजेश कुमार के साथ-साथ जनपद लखनऊ के समस्त चिकित्सा अधिकारी, योग प्रशिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुनीता सिंह ने समापन समारोह में सभी, अतिथियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तर पर किया जायेगा आयोजन
Read Time3 Minute, 50 Second