जाँच होने के बाद नही मिली नीलांश वाटर पार्क के अन्दर किसानों को जमीन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 14 Second

(योगेंद्र प्रताप) लखनऊ। बीकेटी जाँच होने के बाद नीलांश वाटर पार्क के अन्दर कोई भी जमीन किसानों की नहीं पाई गई उलटे कई बीघे जमीन जो कि गाँव बदैया में नीलांश की है उस पर बदैया के किसान कब्जा किये हुए है और जो सरकारी तालाब है उस पर बदैया के किसान के नाम पर पट्टा है और वह उस तालाब में मछली पालन कर रही है नीलांश के अन्दर दो सरकारी जमीन है जो कि मौके पर खाली पड़ी है और बदैया ग्राम सभा के कब्जे में है नीलांश से जमीन कटान रोकने के लिए जो सुरक्षा दीवाल बनाई है वह अपनी जमीन पर बनाया है न कि कोई सरकारी भूमि पर, तिरंगा महराज जो कह रहे है कि कल्लू की जान इलाज के चक्कर में चली गई और कल्लू की जमीन नीलांश वाले कब्जा किए है जबकि नीलांश की जमीन से कल्लू की जमीन करीब 500 मीटर दूरी पर है।

Next Post

किसान धान की फसल कटाई के बाद फसल के अवशेष को कदापि ना जलाएं -डीएम

(राममिलन […]
👉