(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। यूपी एसटीएफ द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जनपद प्रयागराज के एस- टीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर थाना शंकरगढ़ क्षेत्र से ।ज्ड कार्ड का ‘क्लोन’ तैयार कर व्यक्तियों को धोखा देकर उनके खाते से रूपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 04 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर 38 अदद ।ज्ड कार्ड, कुटरचित आद्दार कार्ड, 02 अदद मोटर साइकिल व ठगी के 16,000/- रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
पकड़े गए आरोपी ऋषिकेश पाल, सिद्धार्थ कुमार, अनिल पाल व संजय कुमार पाल जनपद प्रतापगढ़ के।
यूपी एसटीएफ द्वारा दी गई एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज को सूचना की एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्तियों को धोखा देकर उनके खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह के 04 सदस्य रामभवन चैराहा स्थित आईसीआइ सीआई बैंक के एटीएम बूथ से पैसा निकालने वाले हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक रणेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी अभिषेक मिश्रा, विकास तिवारी, कां0 सन्तोष कुमार, किशन चन्द व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर प्ब्प्ब्प् बैंक के एटीएम बूथ के अन्दर से दबिश देकर उपरोक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ।ज्ड बदलकर खाता धारकों के खाते से रूपये निकालने का उनका एक अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जो अपने आर्थिक लाभ के लिये पिछले कई वर्षों से लोगों को धोखा देकर उनका ।ज्ड कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। यह लोग ऐसे ।ज्ड बूथ की तलाश करते है, जहाँ पर गार्ड नियुक्त न हो और पैसे निकालने वाले लोगों की भीड़ हो। नवेंदु कुमार पुलिस उपाद्दीक्षक एसटीएफ प्रयाग राज ने बताया कि यह लोग ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढ़े लिखे प्रतीत होते हैं उनके पीछे खड़े हो जाते हैं और मदद करने के बहाने अपने पास रखे क्लोन ।ज्ड कार्ड से उनके ।ज्ड कार्ड को बदल लेते है तथा उस व्यक्ति के पीछे खड़ा होकर ।ज्ड पिन कोड देख लेते है, जिसके बाद अलग-अलग प्रदेशों में जाकर उस एटीएम कार्ड से खाता धारक के खाते का सारा पैसा निकाल लेते है और आपस में बांट लेते है। 6 अक्टूबर गुरुवार को यह लोग मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एटीएम कार्ड बदल कर उससे करीब 20,000/- रूपये निकाल कर आपस में बाट लिए थे। पुनः उसी एटी एम कार्ड से पैसा निकालने के लिए रामभवन चैराहे पर स्थित आईसीआई सीआई बैंक के एटीएम बूथ में आये थे जिसे हमारी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया।
पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।