(अखिल तिवारी/प्रिंस तिवारी) रायबरेली। जिलाद्दि- कारी श्रीमती माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में समस्त एसडीएम, सीओ व संबंधित अधिकारियों, धर्म गुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ शारदीय नवरात्रि, दशहरा, व बारावफात आदि पर्व को देखते हुए पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों से दशहरा, नवरात्रि एवं बारावफात की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जनपद में गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए कानून व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द को बनाए रखा जाए। उन्होंने सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर संवेदन शीलता के साथ पर पूरी तरह से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि सभी पर्व भाईचारे व शांतिपूर्ण वातावरण में सौहार्द के साथ सम्पन्न होते रहें हैं, लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता भी बनी रहती है। बैठक में जनपद के पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा जो सुझाव व सड़क, बिजली, पानी आदि शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनको प्रशासनिक व सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे उसे प्राथमिकता पर समय से पूर्ण कर समस्या का निस्तारण करें तथा सभी व्यवस्थाआंे को दुरूस्त रखें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दशहरा व दुर्गा पूजा आदि पर्वो पर नियमित विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल, समुचित सफाई तथा सुरक्षा की व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जायंे। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त निगाह रखी जाये, और इस कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होते ही तत्काल जिला प्रशासन को प्रेषित की जाए, जिससे की किसी भी प्रकार से माहौल बिगड़ने न पाये और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पर्व के अवसर पर कोई भी नई परम्परा न शुरू हो।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवरात्र, दशहरा, दुर्गापूजा व बारा- वफात को देखते हुए यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों सड़क आदि पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन जुलूस आदि की अनुमति नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का प्रत्येक दशा में पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि दशहरा व दुर्गा पूजा आदि पर्व के लिए डीजे, गीत- संगीत आदि की आवाज निद्र्दारित मानकों के अनुरूप ही हो और इसमें केवल धार्मिक गीत व भजन ही बजाए जाए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों।
जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक में नगर पालिकाध्नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि सभी घाटों की साफ-सफाई व मंदिरों पर प्रकाश, पीने के पानी, मोबाइल टायलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि जनपद में जिन जिन स्थानों रास्तों आदि पर धार्मिक आयोजन किये जाने हैं वहां पर जल भराव नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार जिन रास्तांे पर धार्मिक जुलूस आदि का आयोजन होना है उन रास्तों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा सड़कों पर गडढ्े आदि कदापि न हों। जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सभी सदस्यों से यह भी अपील कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री पर भरोसा न करें और अनावश्यक रूप से फारवर्ड न करें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी त्योहारों के अवसर पर किसी भी आयोजन में प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए। उन्होंने कहा कि रीसाइकल्ड प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंद्दित है। इसका प्रयोग न किया जाए। उन्होंने कहा एसडीएम व नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देश दिये कि जहां सड़क व मार्ग में जल भराव व गढ्ढे आदि खराब सड़कों को ठीक करायें, जिससे जुलूस आदि के निकलने में कोई कठिनाई न हो। विद्युत विभाग के अभियंता को नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को ढीले जर्जर विद्युत के तारों को ठीक कराने के भी निर्देश दिये। डीएम ने उपजिला- द्दिकारी तथा क्षेत्राधिकारी को आपसी समन्वय बनाते हुए पर्वों पर निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनि- श्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में पीस कमेटी की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान कराएं।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि नवरात्रि, दशहरा आदि पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, अद्दि शाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद नगर पंचायत आदि सहित पीस कमेटी के सदस्य आदि दूर-दराज से आये बुद्धिजीवी जनों ने अपनी बात विस्तार से रखी।
डीएम-एसपी द्वारा पीस कमेटी में नवरात्रि, दशहरा व बारावफात आदि पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बैठक
Read Time7 Minute, 47 Second