(रितेश कुमार) फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के थाना खखरेडू जीतू शुक्ला पुत्र महेश शुक्ला निवासी खखरेरू ने आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी पेशे से पत्रकार है ग्रामीणों की सूचना पर सरकारी तलावी नंबर में भू खनन हो रहा था जिससे कवरेज करने के दिनांक 18/06/2022 को समय सुबह करीब लगभग 8ः00 बजे सरकारी अस्पताल के पास पहुंचा कवरेज करने लगा। तभी जेसीबी ड्राइवर मोहम्मद शारिक निवासी खखरेरू गाली गलौज करने लगा तथा अपने खुदाई कराने वाले मालिक हिमांशु पुत्र अनिल का हिमांशु का सगा चाचा अनुज निवासी ग्राम लोहारपुर थाना खखरेरू अपने तीन साथियों के साथ आए और गाली-गलौज, मारपीट कर मेरा मोबाइल रियल मी ब्2 अनुज व सभी लोग एक राय होकर छीन लिया तथा जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस के आने पर मोबाइल दिलाया गया तथा कहा कि मेरे गिरोह में ऐसे ऐसे आदमी हैं कि तुझे दिनदहाड़े जान से मरवा दूंगा अभी कुछ दिन पहले पत्रकार के ही भाई का हाथ तोड़वा दिया हूं जिंदगी मौत से जूझ रहा है पता कर लेना। जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करें लेकिन माफियाओं के सामने पुलिस नतमस्तक हैं पीड़ित ने स्थानीय थाना खखरेरू से लेकर क्षेत्रीय लेखपाल क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी तथा आज पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मुझे मेरे जान का खतरा है पीड़ित जीतू शुक्ला पत्रकार ने बताया कि मैं सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रहा हूं जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि सरकारी तालाबों में सिर्फ मनरेगा द्वारा कार्य कराया जाएगा लेकिन यहां पर माफियाओं द्वारा मिट्टी भू खनन करके बेचा जा रहा है पीड़ित दर-दर की ठोकरे खा रहा अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला। पीड़ित पत्रकार जीतू शुक्ला ने बताया है कि इसके पहले भी मैंने गांजा की खबर चलाई थी तभी हिमांशु के गुर्गो द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी माफियाओं के सामने पुलिस क्यों नहीं कर पा रही कार्रवाई क्या जिस तरह से राजस्थान के उदयपुर जिला के कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर दी गई थी क्या प्रशासन उसी का इंतजार कर रही है कि जब हत्या होगी तभी कार्यवाही होगी। पीड़ित जीतू शुक्ला ने बताया कि अब सिर्फ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से आशा है कि न्याय मिल पायेगा नही तो अब सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर अपनी समस्या बताकर न्याय की मांग करूँगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन माफियाओ को ऊपर कार्यवाही कराकर न्याय दिलाएंगे।
माफियाओं के सामने पुलिस हुई नतमस्तक
Read Time4 Minute, 9 Second