(पुष्कर सिंह) सीतापुर। प्रदेश की योगी सरकार जीरो टारलेंस की नीति पर काम करती है तो जनपद के तेज तर्रार जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने हाल ही में बैठक कर शहर में होने वाले जलभराव को लेकर अधि कारियों को सख्त हिदायत दी थी कि कहीं भी बरसात का पानी सड़कों पर नहीं भरा रहना चाहिए। बुधवार की देर रात में हुई बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न जलमग्न हुई तो वहीं नालियां जाम होने की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया। सड़कें जर्जर हालत में थी तो पानी भरना स्वाभाविक था लेकिन इस ओर ना तो कोई जिम्मेदार अधिकारी की अभी तक नजर पड़ी है, न हीं कोई जनप्रति निधि समस्या का हल नि- कालने के लिए नहीं पहुंचा। शहर स्थित मोहल्ला मुंशीगंज के जनकपुरी कालोनी के तारा स्कूल के निकट बनी सड़कें खस्ताहाल हो चुकी थी। पहली ही बरसात में बने गड्ढों में पानी भर गया जिससे आम जनमानस को निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। मोहल्ला के लोगों ने बताया है कि यह समस्या बर सात में हर वर्ष रहती है लेकिन ना तो जनप्रतिनिधि कोई इस सड़क पर ध्यान देता है न हीं जिम्मेदार अधिकारी, जिससे हम लोगों को निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मुंशीगंज मोहल्ला के जनकपुरी की सड़कें हुई जलमग्न
Read Time1 Minute, 43 Second