रेनू सिंह ने दी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के उपसचिव रुचि सिंह को धमकी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 51 Second

(विवेक तिवारी/चंद्रेश त्रिवेदी) रायबरेली। जनपद में पुरुष की अपराधी प्रवृत्ति के नहीं हैं बल्कि महिलाओं के अंदर भी अपराधी प्रवृत्ति बलवान होती जा रही है इसका कारण शायद यह है कि इन महिलाओं की करतूत उजागर होने के बाद भी कानूनन उन्हें उनके द्वारा किए गए अपराध की सही सजा नहीं मिल पाती है। कुछ ऐसा ही मामला शहर कोतवाली में दर्ज कराया गया है जहां एक महिला का दीपावली के दौरान राइफल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था इस पर शहर पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई थी परंतु अब वही महिला अन्य लोगों के साथ मिलकर इस वीडियो को वायरल करने वालों की खोजबीन और उन्हें अपने हिसाब से समझाने में लगी हुई है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की प्रदेश उप सचिव रुचि सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पार्टी की पूर्व महिला प्रधान महासचिव रेनू सिंह पत्नी सन्दीप सिंह निवासी शान्ति निकेतन स्कूल इन्दिरा नगर का एक वीडियो दीपावली के समय वायरल हुआ था जिसमें रायफल से फायरिंग करते हुए दिखाया गया था। यह खबर नेशनल एवं अन्य मीडिया चैनलों में भी प्रकाशित हुई थी। इस पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गयी थी, जबकि उपरोक्त विपक्षी को लगता है कि उक्त वीडियो मेरे द्वारा वायरल किया गया था बल्कि प्रार्थिनी का उससे कोई लेना देना नहीं है। पूर्व से ही उपरोक्त दोनों आदित्य सिंह व रेनू सिंह मुझसे रजिश रखते हैं जिसका भी आडियो रिकार्डिंग प्रार्थिनी के पास मौजूद है। इसी बात की रंजिश को लेकर दिनांक 22.06.2022 को रेनू ने मेरे मोबाइल वाट्सअप नम्बर- 9919928887 में फोन कर वीडियो वायरल करने की बात कही और पार्टी से ही पूर्व उपाध्यक्ष आदित्य सिंह का नाम लेते हुए मुझे जान से मारवाने की धमकी दी। इसके बाद 22 जून की शाम 04 बजे लगभग आदित्य सिंह ने अपने फोन नम्बर- 96215- 77979 से वाट्सअप कालिंग करके मुझे जान से मारने व मेरे परिवार को खत्म करने की धमकी दिया। तब प्रार्थिनी ने फोन कट कर दिया तब विपक्षी आदित्य सिंह ने दूसरे नम्बर 9792909803 से काल किया और पुनः गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसकी समस्त रिकार्डिंग मेरे मोबाइल पर है। रुचि सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है कि एक महिला का अस्तित्व बचाने और जान माल की सुरक्षा करते हुए उचित कार्यवाही करवाने की कृपा करें। अब देखना यह है कि खुलेआम राइफल से फायरिंग करने वाली महिला और खुलेआम धमकी देने वाले इन लोगों के साथ पुलिस क्या कार्यवाही करती है फिलहाल इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में लगी है।

Next Post

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

(मो. […]
👉