(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। सवायजपुर जा रही बस अचानक गर्रा नदी से पहले खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे में कंडक्टर की बस के नीचे दब कर मौत हो गयी। साथ ही उस पर सवार 25 लोग जख्मी हो गए। हादसे का पता होते ही पुलिस के साथ-साथ एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में जख्मी लोगों का इलाज किया गया। पुलिस ने बस के नीचे दबे पड़े शव को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है।
बताते हैं कि मंगलवार को यहां से सवायजपुर जा रही बस अचानक लोनार गांव के पास से निकली गर्रा नदी से पहले खाई में जा गिरी। हादसा होते ही बस में सवार लोग चीख-पुकार मचाने लगे। इसी बीच ड्राइवर मौके से भाग गया। बस के खाईं में गिरने से उसका कंडक्टर 26 वर्षीय राजन शर्मा पुत्र रामसरन शर्मा निवासी जगदीशपुर थाना लोनार उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इसकी खबर सुनते ही एसएचओ लोनार विनोद यादव अपनी टीम के साथ पहुंच गए। वहीं डाक्टरों की टीम को ले कर वहां पहुंची एम्बुलेंस ने बचाव और राहत कार्य शुरू किए। हादसे में जख्मी लोगों में पुरौरी निवासी कमलेश, रूही, कुसुम सिंह, जगदीशपुर निवासी उषा, आदेश कुमार, मोहित, मीरा देवी, गढ़िया नकटौरा निवासी नितिन और विजय के अलावा तकरीबन 25 लोग जख्मी होना बताए जा रहें हैं। आनन- फानन में पहले तो सभी को सीएचसी ले जाया गया।
जहां से 10 लोगों को हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।
खाईं में गिरी बस कंडक्टर की मौत
Read Time2 Minute, 9 Second