एनएचएआई की हीला हवाली से नाराज व्यापारियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 2 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। विगत 7 वर्षों से जब से ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तभी से ही व्यापारियों व कार्य करवा रही संस्था एनएचएआई के बीच टकराव की स्थिति बनी रही है इसका मुख्य कारण है कि संस्था ने जो व्यापारियों से वादे किए थे वह पूरे नहीं किए उसका उद्देश्य कभी भी वायदे पूरा करने का नहीं रहा है।
इसीलिए बीच-बीच में व्यापारियों व संस्था के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही मामले में कई बार तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप किया मामला जिले तक गया परंतु कार्य करवा रही संस्था के कान में जूं नहीं रेंगा अब ऊंचाहार के व्यापारी अपने हक की लड़ाई के लिए आरपार के मूड में दिख रहे हैं।
शुक्रवार को ऊंचाहार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य की अगुवाई में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने अवगत कराया है कि ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान रेलवे क्रासिंग से अनिल मेडिकल स्टोर प्रयागराज और तक व रेलवे क्रासिंग से मौर्य इंटरप्राइजेज पूरे इछनी लखनऊ की ओर रोड और नाली पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दी गई थी सर्विस रोड व नाली निर्माण ना होने के कारण व्यापारियों का व्यापार पूरी तरीके से चैपट हो गया है जिसके कारण व्यापारी अपने व्यवसाय हेतु बैंक के लिए गए छोटे बड़े कर्ज जमा कर पाने में असमर्थ हो रहे हैं सर्विस रोड व नाली निर्माण ना होने कारण साधारण मौसम में भी सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है चलना मुश्किल हो गया है साथ ही ओवर ब्रिज के ऊपर स्ट्रीट लाइट रेडियम प्लेटे तत्काल लगवाई जाए जिससे कि दुर्घटना व अपराधिक घटनाओं की आशंका खत्म हो सके व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ने कहा कि जब एनएचएआई ने ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू किया था तब अनिल स्टोर से रेलवे क्रासिंग से होते हुए इछनी का पुरवा तक सर्विस रोड व नाली निर्माण की बात कही थी परंतु ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया चालू भी हो गया परंतु सर्विस रोड व नाली का निर्माण आज तक नहीं हुआ है। अगर अतिशीघ्र सर्विस रोड व जल निकासी हेतु नाली का निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया तो प्रभावित निवासी व व्यापारी गण अपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर एनएचएआई व कार्यदाई संस्था के विरोध में ऊंचाहार तहसील परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी इस मौके पर महामंत्री राजू सोनी, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, एजाज अहमद, संतोष मौर्य, संदीप मौर्य मौजूद रहे।

Next Post

कासिम रसूल के खयालात- डर, गुमराही और तशदूद की वजह

(संजय […]
👉