सीएससी अधीक्षक ने चलाया हंटर, झोलाछाप डाक्टर के बंद हुए सटर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 45 Second

(बीके सिंह) लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहा बाद क्षेत्र के अंतर्गत माल के बीते पूर्व 2 दिन पहले एक झोलाछाप डाक्टर ने ले ली किसान की जान। उसी गंभीर मामले को देखते हुए स्वास्थ विभाग व अलर्ट चिकित्सा अधिकारी लखनऊ मनोज अग्रवाल के निर्देशन व डा0 अरुण चैधरी सी- एससी माल ने एक नई मुहिम जारी करते हुए सभी झोलाछाप डाक्टरों वा मेडिकल स्टोरों एवं बंगाली डाक्टरों पर पैनी नजर रखते हुए छापेमारी करने के लिए एक टीम को गठित किया जिससे आज गौरैया में अमर पाल नाम का व्यक्ति झोला छाप डाक्टर बनकर मेडिकल स्टोर चला रहा था, साथ ही साथ राजेश निवासी गौरैया अंशिका पालीक्लिनिक, जगदीशपुर गौरैया पालीक्लि निक, भगवानदीन निवासी दल थंबा चैराहा इसी प्रकार कई झोलाछाप डाक्टरों की आज सीएससी अधीक्षक के द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें आधा दर्जन तक झोलाछाप डाक्टर सीएससी अधीक्षक की हथकड़ी में फंसे अधीक्षक डा0 अरुण चैधरी ने बताया कि माल क्षेत्र के जितने झोलाछाप डाक्टर, मेडिकल स्टोर हैं सब पर छापेमारी करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

शहर के प्रतिनिधिमंडल ने की डीएम और एसएसपी से मुलाकात

(अशफी […]
👉