Read Time54 Second
(प्रदीप यादव) बहराइच। ब्लाक शिवपुर के ग्रामसभा लालपुर शिवपुर के मजरा सरैया में इंटर- लाकिंग का कार्य हो रहा है जो की मानक विहीन है जिससे ग्रामवासियों की शिकायत है कि इंटर- लाकिंग की ईंटों को बिना गिट्टी के केवल बालू डाल कर ही लगाया जा रहा है, मानक विहीन निर्माण कुछ ही दिनों में धवस्त हो जायेगा जिससे ग्रामवासियों को ही आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, ग्रामवासियों ने उक्त घटिया मानक विहीन निर्माण की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग कर रहें हैं।