रोजगार दिलवाने के नाम पर सत्तर हजार रूपए की ठगी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 56 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग निवासी युवक विदेश में रुपया कमाने की चाहत के चलते ठगी का शिकार हो गया विदेश में नौकरी पाने के चक्कर में आकर एक ठग ने उसे टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब भेज दिया। जहां पर उसे जुर्माने के साथ वापस भारत भेज दिया गया है। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के गांव बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग का रहने वाला युवक रिजवान अहमद का विदेश में जाकर रुपया कमाने का सपना था। इस सपने को साकार करने के लिए उसने प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा निवासी एक व्यक्ति से संपर्क किया। उसने इसको विदेश में रोजगार दिलाने के लिए सत्तर हजार रुपए ले लिए। उसके बाद इसको टूरिस्ट विजा पर विदेश भेज दिया गया। जब यह वहां पहुंचा तो पूर्व में तय की गई धनराशि से भी कम राशि पर काम दिलाया गया। जब इसका टूरिस्ट वीजा खत्म हुआ तो वहां की सरकार ने इस पर आर्थिक जुर्माना करते हुए वापस भारत भेज दिया है। ठगी का शिकार होकर घर लौटे पीड़ित ने जब ठग से अपने रुपए मांगे वह अब इस को धमकी दे रहा है। परेशान होकर युवक ने बुधवार को कोतवाली में शिकायत की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

जन्मजात टेढ़े पैरों से चलना था मुश्किल, आज अपने पैरों पर दौड़ रहा शिवाकान्त

(राममिलन […]
👉