राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो द्वारा लखनऊ में अपने ग्यारहवें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 1 Second

(जकाउद्दीन) कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेशों के प्रमुख एनसीआईबी अधिकारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी अहम भूमिका निभाई राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो देश की एक मात्र ऐसी संस्था है जो की पीड़ित को न्याय दिलाना अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाना एवं देश हित के लिये निःस्वार्थ काम करनी है।
बैठक में वर्ष 2021-22 में समाज हित में बेहतर कार्य करने व ज्यादा से ज्यादा पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले मुख्य अधिकारियों को मुख्यालय द्वारा बेस्ट सपोर्टर, बेस्ट आफिसर, सिल्वर आफ दा ईयर, गोल्ड आफ दा ईयर एवं बेस्ट लीडरशिप आफ दा ईयर से सम्मानित किया गया।
बैठक में डायरेक्टर जनरल सुरेश शुक्ल के हाथों एडीजी डाक्टर हेमाप्रिया को बेस्ट लीडरशिप अवार्ड, गुजरात प्रदेश के डायरेक्टर हुकम सिंह को गोल्ड आफ दा ईयर के अवार्ड, हरियाणा प्रदेश के स्टेट डायरेक्टर अंकित सिंह झारखंड प्रदेश के स्टेट डायरेक्टर मुन्ना कापरी को सिल्वर आफ द ईयर के सम्मान से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया। इसके अलावा एनसीआइबी मुख्यालय द्वारा बेस्ट आफिसर अवार्ड एवं बेस्ट सपोर्टर अवार्ड से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया। बेस्ट आफिसर के रूप में इस वर्ष चयनित लोगों के नाम इस प्रकार हैं- हरिभाई, मबीदुल इस्लाम, सोमेन्द्र श्रीवास्तव, गणेश नवाडे, राम अवतार निहोर, सुनील कुमार यादव, अंकित शर्मा, चंद्र सेखर दोटरे, शरद कुमार राय।
इसी तरह बेस्ट सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित होने वाले अधिकारियों के नाम – अरुण कुमार राय, विपिन कुमार सिंह, महेश पांडेय, आशुतोष कुमार राय, गुरलीन कौर, संजय अशोक रोड़े विनीत सोनी, पूजा मोहता, सिन्नगा राजन अरुल प्रकाश, राजेंद्रन विष्णुकांत, समर दीप चोपड़ा, नजीर अहमद, राज कुमार गर्ग, डाक्टर फिरोज अली, अल्ताफ अंसारी, देवेंद्र वाखारिया आदि।

Next Post

पार्टी की नाकामयाबियों, अल्पसंख्यक हमले और पुर्नउत्थान पर खूब बोलीं सोनिया, भाजपा और RSS पर भी किया हमला

 मई […]
👉