परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को लेकर जम्मू-कश्मीर में सियासत हुई तेज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 9 Second
  • मई 12, 2022  

हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर मार्च 2020 में गठित तीन सदस्यीय परिसीमन आयोग ने अपना कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले पांच मई को अपने अंतिम आदेश में कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 47 जबकि जम्मू में 43 रखने की अनुशंसा की है।

हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर मार्च 2020 में गठित तीन सदस्यीय परिसीमन आयोग ने अपना कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले पांच मई को अपने अंतिम आदेश में कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 47 जबकि जम्मू में 43 रखने की अनुशंसा की है। परिसीमन आयोग ने साथ ही जम्मू में छह जबकि कश्मीर में एक अतिरिक्त सीट का और राजौरी और पुंछ को अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अधीन करने का प्रस्ताव रखा है।

परिसीमन आयोग की इस रिपोर्ट को लेकर जम्मू-कश्मीर में हो रही सियासत के बीच श्रीनगर में प्रभासाक्षी संवाददाता ने भाजपा और विपक्ष के नेताओं से बात की। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि आयोग ने सभी क्षेत्रों और समुदायों के साथ न्याय किया है तो वहीं विपक्षी गुपकार गठबंधन के नेता मुजफ्फर शाह ने कहा कि हम परिसीमन आयोग की अंतिम रिपोर्ट को पक्षपाती बताते हुए खारिज करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि परिसीमन आयोग ने भाजपा के इशारे पर यह रिपोर्ट तैयार की है।

Next Post

E-Paper- 13 May 2022

Click […]
👉