जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैधरी ने सहायक श्रम आयुक्त को लिखा पत्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 53 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल व छात्रवृत्ति पाने से वंचित छात्र-छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने सहायक श्रम आयुक्त रायबरेली को पत्र लिखकर शीघ्र ही पात्र छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति व साइकिल दिलाए जाने की मांग की है जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैधरी ने जिले के सहायक श्रम आयुक्त को पत्र लिखते हुए अवगत कराया है कि जो श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण व छात्रवृत्ति वितरण चुनाव पूर्व किया जा रहा था परंतु आदर्श आचार संहिता लग जाने के कारण वितरण रोक दिया गया था वितरण कार्यक्रम में कुछ छात्र छात्राओं को टोकन मिल गया था परंतु साइकिल आज तक नहीं मिली एवं कुछ छात्र छात्राओं को टोकन पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद टोकन नहीं मिल सका था उन सभी पात्र छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही सरकार द्वारा चलाई जा रही संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण किया जाए।

Next Post

बाल विवाह की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅची टीम

(प्रदीप […]
👉