भीषण गर्मी में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(पुष्कर सिंह) मिश्रित सीतापुर। विद्युत उपकेन्द्र में तैनात विद्युत जेई व उपखंड अधिकारी ज्ञानेश कुमार की उदासीनता के चलते प्रदेश शासन के निर्देशों का पालन नही हो रहा है। मुख्य मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के आदेश दिए है। लेकिन वर्तमान समय भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों को विद्युत आपूर्ति की विशेष आवस्यक्ता है। परन्तु विद्युत सप्लाई शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मात्र 6 से 8 घंटे ही बिजली प्राप्त हो रही है। कुछ ग्रामीण फीडर तो ऐसे हैं। जहां के उपभोक्ताओं को मात्र तीन से चार घंटे बिजली से ही संतोष करना पड़ रहा है। उधर विभाग व्दारा तेज हवा व आपात कटौती एवं लोकल फाल्ट की समस्या बताकर अघोषित विद्युत कटौती बराबर की जा रही है। जिससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हाहाकार मचा हुआ है। आपको बता दे विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित से कस्बा मिश्रित फीडर, फूलपुर झरिया, रामकोट, कुतुबनगर, मछरेहटा सहित पांच फीडरों को विद्युत सप्लाई प्रदान की जाती है। जिसमें रामकोट फीडर का काफी बुरा हाल है। सबसे बड़ी बात यह है। कि प्रदेश के मुखिया ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में रात्रि कालीन विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से करने के आदेश दिए है। फिर भी यहां पर तैनात अधिकारियों की मनमानी के चलते रात में भी लगा तार तीन से चार बार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जो किसी समय उग्र रूप ले सकता है ।

Next Post

आत्मनिर्भर कार्यशाला में बच्चों ने बनाए बैज

(मोनू […]
👉