(ब्यूरो चीफ मनोज शिवहरे/मोनू शर्मा)
उरई(जलौन)।केन्द्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अलग अलग स्थानों पर आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर रविवार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों का वितरण किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डकोर ब्लाक के ऐरी रमपुरा गांव का भ्रमण किया गया। जहां पर कई योजनाओं का लोकार्पण किया गया। उन्होंने जनता को प्रदेश में विकास कार्यों में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए कहा कि जो भी ग्राम पंचायतें अपने -अपने गांवों का हर क्षेत्र में अच्छा विकास कार्य करायेंगे। उन्हें भी इसी तरह से सम्मानित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री जी का हैलीकाप्टर ग्राम ऐरी रमपुरा थाना डकोर हेलीपैड पर पहुंच कर उतरा। मुख्यमंत्री जी हैलीकाप्टर से उतरते ही प्रशासनिक अफसरों और नेताओं द्वारा पुष्प गुच्छ द्वारा उनका स्वागत किया। इसके बाद वह यहां से बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का अन्नप्रासन कराया। इससे पहले उन्होंने 682 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्कृष्ट ग्राम पंचायत का सम्मान पाने वाले ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ रविवार को जालौन जिले के ऐरी रमपुरा ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करके कायाकल्प कार्यों का लोर्कापण भी किया। बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चों के अन्नप्रासन एवं महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में भाग लिया। पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए नौकरियां, प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार हेतु ऋण आसान किस्तों में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बुंदेलखंड में अब विकास की गंगा बहेगी। पानी की समस्या भी शीघ्र दूर होगी। अमृत सरोवर योजना के तहत प्रत्येक गांवों में स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार कराकर उनमें बर्षा का पानी रोक कर पानी से भरा जायेगा। जिससे पानी की बरबादी भी नहीं होगी और वाटर लेविल में सुधार होगा। नमामि गंगे योजना का भी गुणगान किया। जिसके द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने की योजना से बहुत लोगों को लाभ मिल रहा है।
इस कार्यक्रम में आदर्श ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के प्रधान शिवदास गुप्ता और ऐरी रमपुरा के प्रधान ओमकार पाल को सम्मानित किया गया।
पंचायती राज मंत्रालय की ओर से आदर्श ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा को पंचायती बाल मैत्री पुरस्कार के रूप में सबसे बेहतर चुना गया है। उत्तर प्रदेश की पंचायतों को विभिन्न श्रेणियों में 28 पुरस्कार वितरण किये गए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू से लाइव कार्यक्रम में भी वह शामिल रहे। लगभग पौने दो घंटे के कार्यक्रम के बाद वह लखनऊ रवाना हो गए।
ग्राम पंचायत एरी रमपुरा के प्रधान ओंकार सिंह को बाल मित्र ग्राम पंचायत सम्मान से मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चैधरी ने अलंकृत किया। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा व सभी विधायक सपा के कालपी क्षेत्र के विधायक विनोद चतुर्वेदी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन भी मौजूद रहे। कुठौंद ब्लाक के कुरेपुरा कनार के प्रधान शिवदास गुप्ता को भी मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ऐरी रमपुरा में स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गाँव तैयार करने के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान ओंकार पाल की मांग पर ऐरी रमपुरा में हाई स्कूल शुरू करने और स्वास्थ्य व चिकित्सा के लिए हेल्थ पोस्ट स्थापित करने की घोषणा की जिसे बाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी, अग्निवेश चतुर्वेदी जिला महामंत्री, अनिल बहुगुणा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई के अलावा सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पहुंच मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाया। जालौन जिले के अलावा समीपवर्ती जिले हमीरपुर, झांसी एवं कानपुर देहात आदि से भी कई पार्टी नेताओं ने भाग लिया। झांसी कमिश्नर व डीआईजी तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रविकुमार आदि की देखरेख में कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रमपुरा के प्रधान व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई प्रधानों को किया गया सम्मानित
Read Time7 Minute, 29 Second