आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों मे 1683 लोगों की जांच कर हुआ उपचार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 11 Second

(राममिलन शर्मा) राय बरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य आजादी का अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में ब्लाक प्रमुख श्री दल बहादुर सिंहजी द्वारा फीता काटकर किया गया मेले का निरीक्षण सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अद्दि कारी महोदय द्वारा किया गया राज्य स्तर से नोडल अधिकारी डा. एके रावत ज्वाइन डायरेक्टर द्वारा निरी क्षण किया गया साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ॉ अंशुमान सिंह एवं डा. रिजवान अहमद द्वारा निरीक्षण किया गया। रोहनिया में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैद्दरी, अधिक्षक डा. मुन्ना लाल शर्मा व डीह में बीजेपी विधायक अशोक कुमार ने शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा अद्दि कारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया सरकार की मंशा के अनुरूप ही इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी योजनाएं का लाभ लेने के लिए कहीं भटकना न पड़े उन्हें एक ही छत के नीचे निःशुल्क सुविधाएं मिल सकें। मुख्य चिकित्सा अधि कारी ने कहा मेले के माध्यम से जहां लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं दी जा रही हैं। वही इसके महत्व के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी व सेवाएं दी जा रही हैं। कोविड-19 टीका करण, परिवार नियोजन, आर0 बी0एस0के0, क्षय रोग, कुष्ट रोग, संचारी एवं गैर संचारी रोग, आयुष्मान भारत, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास समाज कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र, पशुपालन विभाग, कौशल विकास, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के स्टाल शामिल रहे । जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना ने बताया की आज जगतपुर में 668 रोहनिया में 446 व डीह 569 मरीजों का पंजीकरण कर रोगों का निदान किया गया कल बुध वार 22 अप्रैल को लालगंज, सरेनी व सलोन के सामुदा यिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा

Next Post

सरोजनीनगर सीएचसी पर आयुष्मान भारत ब्लाक स्वास्थ्य मेला हुआ संपन्न

(शकील […]
👉