(प्रदीप यादव) पयागपुर। न्याय पंचायत शिवदहा के समस्त प्रधानाध्यापक की मासिक समीक्षा बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय कंजे भरिया के बैठक हाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक के एआरपी राजेश कुमार मिश्र एवं पवन कुमार शुक्ल ने किया, बैठक का संचालन नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार श्री वास्तव ने की।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एआरपी राजेश कुमार मिश्रा ने नए नामांकन, हाउस होल्ड सर्वे विद्यालय कायाकल्प से सम्बंधित 19 पैरामीटर, शिक्षा में गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा हमको युद्ध स्तर पर कार्य करके विभाग को उच्च शिखर पर ले जाना है। साथ ही एआरपी पवन कुमार शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नए नामांकन, नामांकन फार्म के साथ घर-घर जाकर के नव प्रवेसी बच्चों का उनके घर पर ही फार्म भर कर नामांकन करें इससे कार्य सरल हो जाएगा और नए नामांकन की संख्या भी बढ़ेगी। समय से विद्यालय खुले इसके लिए हम सबको तत्पर रहना होगा सभी शिक्षण संकुल ने इस अवसर पर मासिक डीसीएफ फार्म भरा। समीक्षा बैठक में प्रमिला गुप्ता, विनोद शुक्ला, आदित्य, अखिलेश कुमार यादव, प्रवीण सिंह, रामनरेश, नम्रता सिंह, दिनेश कुमार, अनिल कुमार सिंह मनोज लता, रिंकी, हरि ओम, संजय, नरोत्तमा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में नए नामांकन पर जोर
Read Time1 Minute, 59 Second