जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री के चेतावनी के बाद भी लिखी जाती है बाहर की दवा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 58 Second

(रितेश कुमार) फतेहपुर। जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अभी हाल ही में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए डाक्टरों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि यदि डाक्टरों द्वारा बाहर की दवा मरीज व उनके तीमारदारों को लिखी गई और किसी मरीज द्वारा जानकारी मिली तो संबंधित डाक्टर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मरीज के तीमारदारों को बाहर की दवा लिखे जाने पर संबंधित डाक्टर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें वही आज जिला अस्पताल में कमरा नंबर दो कि डाक्टर के कमरे में सुबह से ही अरबी फारूकी दलाल का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है वही आने वाले मरीजों को मात्र 5 मिनट में देख कर बाहर भेज दिया जाता है परंतु जिला अस्पताल में रोज आने वाले दलाल डाक्टरों के कमरे में ऐसे विराजमान होते हैं मानो जैसे उनके मेहमान हो आज एक संवाददाता के फोटो खींचने के बाद कमरा नंबर दो कि डाक्टर मानो आगबबूला सी हो गई उन्होंने संवाददाता के ऊपर दबाव बनाना चाहा और अपने चहेते दलाल की फोटो डिलीट कराने की बात कही वही संवाददाता ने जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कमरा नंबर 2 में बैठने वाली डाक्टर की शिकायत की तो डाक्टर द्वारा उच्च अधिकारियों के सामने इस तरीके से बात की गई जैसे मानो कोई अनपढ़ जाहिल गवार की भाषा शैली हो परंतु बात यह नहीं समझ में आई कि जब डाक्टर साहिबा अपने कमरे में कुर्सी पर बैठकर मरीजों को देख रही थी तो फिर उन्हें संवाददाता के फोटो खींचने पर आपत्ति किस बात की थी कहीं ना कहीं उनके चहेते दलाल जो कैमरे में कैद हो गए थे यही कारण था कि डाक्टर साहिबा आग बबूला हो गई और संवाददाता को धमकी देने लगी हालांकि जिला अस्पताल में यह कोई नई बात नहीं है जिला अस्पताल में चारों तरफ कैमरे लगे हुए परंतु उच्च अधिकारी भी कैमरों में देख कर भी अनदेखा करते हैं और कोई भी उच्च अधिकारी इन दलालों के ऊपर कार्यवाही नहीं करना चाहता क्योंकि उन्हें इस बात का अच्छा खासा कमीशन मिलता है यह दलाल डाक्टरों के कमरे में सुबह 8ः00 बजे ओपीडी शुरू होने के बाद 2ः00 बजे तक मेहमान की तरह कमरों में बैठे रहते हैं और मरीजों की जेब ढीली करवाने का काम डाक्टरों से करवाते हैं और अपने फार्म की दवा लिखवा कर डाक्टरों को भी कमीशन के तौर पर मोटी रकम देते हैं यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का सपना जनपद में साकार नहीं हो पा रहा क्योंकि उनके डाक्टर ही कमीशन खोरी के चक्कर में मरीज व उनके तीमारदारों की जेब ढीली करने में लगे हुए।

Next Post

आपात स्थिति से बचाव के लिए एनटी पीसी में एनडीआरएफ ने किया माक ड्रिल

(मनोज […]
👉