(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन 17 अप्रैल। दो घाटों के लिए एक ही रास्ते को लेकर घाट संचालको में विवाद इतना बढ़ा कि ट्रक चालकों के साथ मारपीट के अलावा घाट पर खड़े वाहन सहित केस काउंटर में तोड़ फोड़ को अंजाम दिया गया बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स सहित अपर एसपी व एसडीम व अन्य अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी वही अधिकारियों के पहुंचे उग्र भीड़ मौके से रफा दफा हो गयी वही दोनों पक्ष द्वारा लूट मारपीट तोड़ फोड़ का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने दोनों घाट संचालको के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र हेमन्तपुरा घाट संख्या 5 के घाट कर्मी रिहान व अमित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती रात वह अपनी खदान पर थे तभी घाट संख्या 6 के घाट कर्मी अपने आधा सैकड़ा साथियों के साथ आये व कर्मीयो सहित ट्रक ड्रायवरांे के साथ मारपीट करने लगे मना करने पर उग्र लोगो द्वारा घाट का कैस काउंटर स्कारपियो बोलेरो जेसीवी सहित अन्य वाहन तोड़ दिए व कम्प्यूटर सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया एवं सब तहस नहस करते हुए काउंटर से 54 हजार रुपये लूट लिये एव मारपीट में कर्मी सद्दाम व छिद्दू निवासी चतेला घायल हो गए जिसकी सूचना पर पहुंचे अपर एसपी एसडीएम खनिज अधिकारी व आटा कालपी कदौरा व अन्य थानों के फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी। उक्त घाट संचालक अनीस खान द्वारा कहा गया कि उक्त खण्ड संख्या 6 के संचालक गुड्डू सिंह की सह पर उक्त घाट कर्मीयो द्वारा दबंगई पूर्वक उनके घाट से लूट व तोड़ फोड़ व दहशत फैलाकर घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे लाखो का नुकसान हुआ है। जिसके वीडियो भी साक्ष्य के रूप में हंै।
वही दूसरे पक्ष से खण्ड संख्या 6 घाट संचालक गुड्डू सिंह व उनके कर्मीयो द्वारा आरोप लगाया कि उनके ट्रक ड्राइवरांे को एक दिन उक्त घाट संचालको द्वारा मारा पीटा गया था जिसमे ट्रक चालक चुटहिल हुए थे साथ ही उक्त घाट संचालक द्वारा भी लूट पाट तोड़फोड़ के आरोप लगाकर तहरीर दी गयी। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों घाट संचालक कर्मी व अन्य अज्ञात के खिलाफ बलवा, तोड़फोड,़ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। वही मारपीट में दोनों पक्ष के ट्रक चालक व कर्मीयो में संजय पहुथिया सलीम ईश्वरी रमेश निवासी गण निवादा व सद्दाम व छिद्दू को शांति भंग में जेल भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक उक्त हेमन्तपुरा खण्ड सख्या 5 व 6 के आवागमन का एक ही रास्ता बना हुआ है जिसमे पहले 5 नम्बर फिर 6 नम्बर घाट का संचालन होता है एवं उक्त रास्ते को लेकर विवाद हुआ है जिसने बड़ा रूप ले लिया। वही मामले में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा कहा गया उक्त दोनों घाट के लिए एक ही रास्ता है जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों की तरफ से मारपीट, तोड़फोड़ व लूट सम्बन्धित आरोप के मुताबिक मामला दोनों पक्षो के खिलाप पंजीकृत किया गया है एव मामले में जांच कार्यवाही जारी है।
कदौरा क्षेत्र हेमन्तपुरा बालू घाट संचालको में महासंग्राम, देर रात असलहों समेत धावा बोलकर तोड़फोड़ लूट पाट का आरोप
Read Time4 Minute, 42 Second