कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से NCR में अलर्ट, CM योगी ने टीम-9 के अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 25 Second
  • अप्रैल 16, 2022

12 से 14 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण की प्रगति को सीएम ने संतोषप्रद बताया है। साथ ही इसे और तेज करने के निर्देश दिए हैं। 18 साल से अधिक की आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का काम में तेजी लाए जाने की बात कही गई है।

12 से 14 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण की प्रगति को सीएम ने संतोषप्रद बताया है। साथ ही इसे और तेज करने के निर्देश दिए हैं। 18 साल से अधिक की आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का काम में तेजी लाए जाने की बात कही गई है। 700 निजी टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है। इन टीकाकरण केंद्रों और बूस्टर डोज के महत्व के बारे में आमजन को जागरुक किया जाए। सीएम ने कहा है कि हर दिशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीके से छूट ना जाए। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। इन जिलों के डीएम, सीएमओ से बात करके स्थिति की समीक्षा की जाए।

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के अंदर ही उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की संख्या सीदे दोगुनी हो गई है। प्रदेश में 77 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि ठीक एक दिन पहले मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 35 थी। नोएडा से सबसे अधिक 40 केस सामने आए हैं। नोएडा के स्कूली बच्चों में तेजी से संक्रमण का फैलाव हो रहा है। बुधवार को भी 9 बच्चे वायरस की चपेट में आ गए हैं। 

Next Post

पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली पर बोले केजरीवाल- अन्य दलों की तरह झूठे वादे नहीं करती AAP, पूरा किया पहला वादा

 अप्रैल […]
👉