(सौरभ कटियार) लखनऊ। फिल्म जुनी द लास्ट प्रेयर, देशभर के सिनेमाघरों में बीती 8 अप्रैल को रिलीज हुई। ईश्वर पर अटूट विश्वास को समेटे इस फिल्म की कहानी कुछ खास है। इसे देखकर आने वाले दर्शकों के मुंह पर जय श्री राम नाम का उद्घोष है।
फिल्म की कहानी मुख्य कलाकार अनुराग शर्मा को फोकस करती है। जो जूनी की भूमिका में हैं। समाज में हो रहे जुल्म से लोगों को बचाने और उनकी मदद करने की भावना के साथ जूनी समाज के अंदर दुखी लोगों के दुख दूर करने की कोशिश करता है। ईश्वर के निकट होते हुए भी उनसे दूरी की गलतफहमी और ब्रह्मांड की गूंजती आकाशवाणी इस फिल्म के दर्शको को अलग ही अहसास कराता है।
कहते हैं कि इस सुदूर ब्रह्मांड में छुपे हुए रहस्यों को आज तक कोई जान नहीं पाया है। दुनिया में जिन्हें हम लोग ईश्वर, खुदा, गाड और ना जाने कितने ही नामों से पुकारते हैं। वह एक ऐसी सर्वशक्तिमान शक्ति हैं, जिनसे पूरी दुनिया का अस्तित्व टिका हुआ है। अक्सर हमें ऊपर वाले के चमत्कार कहीं ना कहीं नजर आते रहते हैं। कब ऊपरवाले की कृपा किस पर किस तरह हो जाए कोई नहीं जानता। किस भेष में किस रूप में वह आपकी मदद करते हैं, आपको खबर ही नहीं होगी। इसीलिए कहा जाता है कि सामने आने वाले प्रत्येक जीव का सम्मान करना चाहिए।
फिल्म में भी कुछ ऐसी ही भावना है। जहां अचानक से फिल्म के हीरो के अंदर कुछ ईश्वरीय शक्ति आ जाती है या यूं कहें कि वह खुद को ही ईश्वर का भेजा हुआ दूत मानने लगता है। जिसे इस दुनिया के दुख दर्द को दूर करना है। दुखी लोगों की मदद करना है। जब फिल्म के मुख्य किरदार में बजरंगबली के जैसे हाव भाव देखने को मिलते हैं तो मुख से स्वयं ही निकलता है जय श्री राम। दर्शक फिल्म में स्वयं को ही नायक होने का अनुभव करने लगते हैं, और सभी मिलकर जोर-जोर से जय श्री राम का उद्घोष करना शुरू कर देते हैं।
फिल्म से जुड़े सभी कलाकार एवम निर्माता टीम इसी भावना को ही फिल्म की सच्ची सफलता मान रहे हैं। चाहे सिनेमा का प्रीमियर शो हो या ट्रेलर रिलीजिंग पार्टी, हर जगह सिर्फ जय श्री राम के जयकारे गूंजते रहे हैं। जूनी द लास्ट प्रेयर फिल्म लोगों को जय श्री राम का उद्घोष करने के लिए मजबूर कर दे रही है। जलंधर के एमबीडी माल में उपस्थित पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के बीच से लेकर देश में हर जगह फिल्म जूनी द लास्ट प्रेयर पर जनता का एक जैसा ही रिस्पांस दिखाई दिया।
फिल्म के क्लाइमैक्स तक नायक का किरदार निभाने वाले अनुराग भगवान की महिमा में इस तरह डूब जाते हैं। जैसे वह स्वयं उनका अंश बन गए हो। एक कहावत भी है कि हरि का नाम जपते जपते भक्त स्वयं ही हरि हो जाता है। इस मोड़ पर दर्शक जय श्री राम के नारे जोर-शोर से लगाने शुरु कर देते हैं। ये जयकारे पार्किंग से निकलने के बाद भी गूंजते रहते हैं। फिल्म के शो को देखकर निकली जनता का ये जबरदस्त प्यार फिल्म के निर्माता-निर्देशक से लेकर अभिनय करने वाले सारे कलाकारों के लिए भी एक सुकून भरा अनुभव साबित हो रहा है।
मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुराग शर्मा, मनीषा राठौर, लावनिका शर्मा और सुचिन्त सिधू, फिल्म को देश भर में मिल रहे शानदार रिस्पांस के लिए लोगों का धन्यवाद अर्पित कर रहें है। फिल्म की पीआर संभाल रहे सोनू त्यागी बताते हैं कि पूरे देश भर में फिल्म देखकर निकलने वाले दर्शकों की एक जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोगों में आखिरी सीन तक आते-आते भगवान श्री राम की भक्ति का जोश दिखाई दे रहा है। मीडिया में भी फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। पूरे देश के पीवीआर में फिल्म के ऊपर समान प्रतिक्रिया देखने को मिली। फिल्म का सबसे अच्छा भाग इसका बगड़ बम बबम बगड़ बम बबम गाना रहा। जिसका संगीत अत्यंत जोशीला और मधुर है। फिल्म के हीरो अनुराग शर्मा ने इस गाने पर कमाल का अभिनय किया है। अनुराग शर्मा का कहना है कि जल्दी ही इस फिल्म से जुड़े ही एक नई खबर दर्शकों को दी जाएगी जोकि उनके लिए काफी सुखद होगी।
फिल्म जूनी द लास्ट प्रेयर ने लखनऊ के दर्शकों का मन मोहा
Read Time5 Minute, 54 Second