दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना ने दी दस्तक, निगरानी कर रही केजरीवाल सरकार, जारी होंगे दिशा-निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 49 Second
  • अप्रैल 14, 2022  

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हम भी स्कूलों पर निगरानी रखे हुए हैं। हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी नए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा है। कल तक हम इन दिशा-निर्देशों को जारी कर देंगे। इसी बीच उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है।

जारी होंगे दिशा-निर्देश

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हम भी स्कूलों पर निगरानी रखे हुए हैं। हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी नए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा है। कल तक हम इन दिशा-निर्देशों को जारी कर देंगे। इसी बीच उन्होंने कहा कि कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है। ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कोरोना के बढ़ रहे मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना के 299 नए मामले सामने आए। हालांकि इस दौरान 173 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलो की संख्या 800 के पार पहुंच गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर नज़र रख रहे हैं। लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं और अभी चिंता करने की बात नहीं है। अगर ज़रूरत पड़ेगी तो हम स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश ज़रूर लाएंगे।

Next Post

मोदी सरकार की नीतियां आंबेडकर के सामाजिक न्याय के संदेश के खिलाफ: कांग्रेस

अप्रैल […]
👉