दबंगों से परेशान परिवार तहसील में धरने पर बैठा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 39 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के एक गांव में दबंग लोग पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिससे परेशान पूरा परिवार आकर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया इसके बाद हरकत में आया प्रशासन अब टीम मामले का निपटारा करने जा रहा है
मामला ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सरेनी का है । गांव के कलेसर का कहना है कि उनके गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है। इस जमीन पर वह काफी अरसे से काबिज है। अब इस जमीन पर गांव के तीन लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने तहसील मुख्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। उसके बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल ने भूमि की पैमाइश की थी। उसके बावजूद विपक्षी उस जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। रोकने पर मारपीट भी करते हैं। पीड़ित की सुनने वाला कोई नहीं है ।मजबूर होकर बुधवार को पीड़ित किसान परिवार के साथ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया। किसान के धरने पर बैठने के बाद तहसील प्रशासन सक्रिय हुआ और एस डीएम राजेश कुमार ने मामले में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण का आदेश दिया है।

Next Post

गोण्डा जिलें में सिटी मजिस्टेªट को दिया ज्ञापन

CLICK […]
👉