डीएम द्वारा कैथेरी गेहूं क्रय केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 54 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सहकारी संघ पूर्ति भंडार कैथेरी गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर कुल 70 कुंटल गेहूं खरीद की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद में तेजी लाई जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रय किए गए गेहूं से संबंधित सभी किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में बोरे रखे जाएं जिससे बोरों के कारण खरीद प्रभावित न हो तथा केंद्र पर पड़े गेहूं की डिलीवरी तीव्रता से करना सुनिश्चित करें तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए केंद्र पर साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय केंद्र में सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सही कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रधान लेखपाल व स्थानीय लोग जो गेहूं बिक्री का काम करते हैं उन सभी से इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है जो क्रय केंद्र में अधिकतम मूल्य है उसको आढ़तियों व बिचैलियों की वजह से तय मूल्य से नीचे बेचने की व्यवस्था को खत्म करने के लिए इस तरह के क्रय केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित किए जा रहे हैं ताकि किसानों को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कृषक क्रय केंद्र पर आता है उसके लिए पानी छाया बैठने की व्यवस्था रहे।
इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ विकास तिवारी, केंद्र प्रभारी अनिल यादव आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

प्रदेश सरकार के कुशल प्रबन्धन से संचारी रोग हो रहा है नियंत्रित

(धर्मेन्द्र […]
👉