प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप हेतु कृषकों के द्वारा की गई बुकिंग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। उप कृषि निदेशक एस0के0 सिंह ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत कृषकों द्वारा विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प हेतु बुकिंग की गयी है तथा टोकन जेनरेट किया गया है। सोलर पम्प हेतु निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष 200 प्रतिशत तक बुकिंग कृषकों द्वारा की गयी थी। ऐसे किसान भाई जो सोलर पम्प बुकिंग की प्रतीक्षा सूची में थे का टोकन दिनांक 08.02.2023 को कन्फर्म हो गया है, जिसका मैसेज सम्बन्धित कृषकों को भेजा जा चुका है।
टोकन कन्फर्म होने के उपरांत आवेदक कृषक को निर्धारित जमानत धनराशि इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में अनिवार्य रूप जमा करनी होती है किन्तु कुछ किसान भाइयों द्वारा सोलर पम्प बुकिंग तथा टोकन जेनरेशन के उपरान्त निर्धारित जमानत धनराशि जमा नहीं की गयी है निर्धारित जमानत धनराशि जमा न करने वाले किसानों का टोकन स्वतः निरस्त हो जाएगा जिसके कारण वह योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पायेंगे। टोकन मनी जमा करने के एक सप्ताह की समय सीमा में सोलर पम्प हेतु अवशेष कृषक अंश भी जमा करना होता है अन्यथा की स्थिति में टोकन मनी जब्त हो जाती है। उन्होंने सोलर पम्प बुकिंग करने वाले उपरोक्त किसान भाइयों से अपील की है कि सोलर पम्प हेतु निर्धारित जमानत धनराशि इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में दिनांक 15.02.2023 तक आवश्यक रूप से जमा करें तथा इस प्रकार टोकन कन्फर्म करने के उपरांत कृषक अंश की धनराशि भी निर्धारित समय सीमा में जमा करें और जमा रसीद की प्रति उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे टोकन निरस्त/टोकन मनी जब्त न हो तथा किसान भाइयों को अनुदान पर सोलर पम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके।

Next Post

कहने को स्वतंत्र हैं परन्तु हम सभी शासन से जुड़े लुटेरों के चंगुल में फंसे हैं -शिव प्रकाश सिंह

(बीके […]
👉