एफआईआर पर भड़के कांग्रेसी, आई जी को ज्ञापन सौंपकर की जांच की मांग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 26 Second

(मो. रिजवान) प्रतापगढ़ में किसान कल्याण मेले में कांग्रेस का गढ़ सांगीपुर ब्लाक में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक पुत्री आराधना मिश्रा श्मोनाश् की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगमलाल गुप्ता के साथ कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। सांगीपुर में हुई कथित मारपीट के मामले में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्घ्ता की तहरीर पर प्रमोद तिवारी, वघ्धिायक आराधना मिश्र समेत 77 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। इनमें 50 अज्ञात हैं।
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक पुत्री अराधना मिश्रा की मौजूदगी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की घटना की। सोमवार को जिसके खिलाफ जिला शहर कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हीरा हलवाई चैराहा स्थित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर पहुँचकर आई जी रेंज के पी सिंह को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कराए जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष के कारण पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा तथा अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ लिखा गया मुकदमा पूर्णतया झूठ पर आधारित है। उसमें सांसद संगम लाल द्वारा घटनाक्रम की गलत बयानबाजी की गई है। शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि सरकार के दबाव में एक तरफा कार्यवाही शर्मनाक है। कांग्रेसियों ने आईजी रेंज को ज्ञापन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो मेंरू अरुण तिवारी, सुरेश यादव, नफीस अनवर, विजय प्रकाश, सुधाकर तिवारी, फुजैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, अशोक सिंह, संजय तिवारी, वसीम अंसारी, मुकुन्द तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, तस्लीम उद्दीन, हसीब अहमद, तलत अजीम, गौरव पाण्डेय, रितेश राणा, डा०दिनेश सोनी, विवेक पाण्डेय, इश्तेयाक अहमद, रिंकू तिवारी, राज कुमार शुक्ला, प्रदीप नारायण, जावेद उर्फी, इरफानउल हक, कैफ वारसी, नसीम हाशमी समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

जागरुकता अभियान के तहत छात्रों को किया गया जागरूक

बहराइच […]
👉